राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज जयपुर के ओल्ड ब्वॉयज रीयूनियन

देश भर के यूनानी डॉक्टर,,,,गुलाबी नगरी में "मंथन"


जयपुर।राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज जयपुर के ओल्ड ब्वॉयज रीयूनियन के तीस नवंबर को हुए इस मीट टुगेदर प्रोग्राम में हिंदुस्तान के कोने कोने से लगभग साढ़े तीन सौ डॉक्टर आए! 
प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर्स डॉ अता उर रहमान खान,,, डॉ अकरम कुरैशी,,, डॉ अब्दुल रऊफ सैफी डॉ हिफजुर्रहमान,,, डॉ परवेज़ खान ने अपनी टीम "बज्मे कहकशां" के खास मेंबरान डॉ एजाज़ी,,, डॉ शहेडीन,,, डॉ गाजी हसीब  'नजम' ,,,डॉ जावेद खान डॉ अफजाल,,, डॉ अतहर,,, डॉ एहसन,,, डॉ आदम सिसोदिया मेंबर सीसीआईएम ने अपने सभी पुराने साथियों और सभी पुराने उस्तादों प्रोफेसर्स को सम्मानित किया। कॉलेज की मौजूदा मैनेजमेंट के सेक्रेटरी परवेज़ वारसी और  चेयरमैन प्यारे मियां ने मेहमान खुसूसी डॉ सऊद अली खान प्रिंसिपल एके तिब्बिया कॉलेज अलीगढ़ को एजाज़ मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) पेश किया और सभी ओल्ड ब्वॉयज की जयपुर आमद पर एक दिसंबर की शाम को खास उनके "जश्ने कहकशां" प्रोग्राम किया। जिसमें साबरी ब्रदर्स की तरफ से महफ़िल कव्वाली और खाने का एहतमाम किया गया।


डॉ कमरुज्जमा डायरेक्टर देवबंद तिब्बिया कॉलेज ने बज्मे कहकशां के ऑर्गनाइजर्स को खास एजाज देकर नवाजा। ज्ञात रहे राजस्थान के इतिहास में राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज जयपुर का ये पहला ओल्ड ब्वॉयज मीट टुगेदर हुआ है। जिसको बज्मे कहकशां का नाम दिया गया। प्रोग्राम की विशेषता ये रही कि सभी आने वाले ओल्ड ब्वॉयज को राजपूती पगड़ी पहनाकर,,स्मृति चिन्ह देकर और गुलपोशी कर सम्मानित किया गया। ये प्रोग्राम बज्मे कहकशां इंदिरा गांधी पंचायती राज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। प्रोग्राम में एक साथ साढ़े तीन सौ लोग राजस्थानी पगड़ी में बैठे हुए थे। ऐसा लग रहा था,,, मानो कोई राजपूती बारात
का मंज़र हो।