मकराना की चेयरमैन समरीन भाटी ने सफाई अभियान शुरू किया


 मकराना। नगर परिषद की नवनियुक्त सभापति समरीन भाटी ने आज दल बल के साथ सफाई अभियान शुरू किया। आपके साथ उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी भी साथ थे। नगर परिषद के लवाजमा के साथ,,, जिसमें सफाई कर्मचारी,, जमादार,, ट्रैक्टर सभी को साथ लेकर मकराना को साफ सुथरा शहर बनाने के लिए खुद सभापति समरीन सड़कों पर उतरी।


 सभापति समरीन भाटी ने बताया कि मकराना की सुंदरता के लिए मकराना की हर गली में साफ-सफाई के साथ नालिए,, सड़कें और रोशनी की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जाएगी।